In the second leg of IPL 14, the second match of the day is being played between Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore. Let us tell you that today Mumbai captain Rohit Sharma has decided to bowl first after winning the toss. Today the RCB team is once again seen batting first and today once again captain Kohli has been seen making another new record in batting. Yes, in the last match, Kohli was just 13 runs away from completing his 10000 runs, but today he has made this record in his name.
आईपीएल 14 के दूसरे चरण में आज दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। बता दे की आज मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जितने के बाद पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। आज RCB टीम एक बार फिर से पहले बल्लेबाज़ी करते दिखाई दे रही है और आज एक बार फिर कप्तान कोहली बल्लेबाज़ी में एक और नया रिकॉर्ड बनाते दिखाई दिए है। जी हा पिछले मुकाबले में कोहली महज़ 13 रन्स दूर रह गए थे अपने 10000 रन्स पूरे करने से मगर आज उन्होंने ये कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।
#IPL2021 #RCBvsMI #ViratKohli